“हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर के संयोजकत्व में “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार, बेलसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि महाराजा देवी सिंह इंटर कॉलेज के प्राचार्य अजीत सिंह रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “समाज में शिक्षा का योगदान अतुलनीय है, जिसकी नींव आंगनवाड़ी से रखी जाती है। बच्चों का प्रारंभिक विकास राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करता है, इसलिए हमें इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, एआरपी संयोजक, विन्ध्याचल शुक्ला, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित कई शिक्षाविदों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी पुष्कर तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए, वहीं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी आरके. वर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न घोषित किया। इस आयोजन में आरपी सिंह, शिवशंकर उपाध्याय, भारती सिंह, बिट्टू सिंह, सुनील पांडेय, पवन कुमार उपाध्याय सहित सैकड़ों शिक्षकों, शिक्षिकाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।



