देशभक्ति के कार्यक्रम देख दर्शन हुए मंत्र मुक्त
बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में हाउस बोर्ड प्रतियोगिता एवं एकल नृत्य का आयोजन विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी एवं सह निदेशक इं आकाश तिवारी के नेतृत्व में किया गया। हाउस बोर्ड प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप में आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस एवं जूनियर ग्रुप में कक्षावार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं सीनियर ग्रुप में भी आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हाउस बोर्ड प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप से सुभाष हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, आजाद हाउस तृतीय एवं गांधी हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में कक्षा आठ प्रथम, कक्षा छह अ एवं सात ने द्वितीय तथा कक्षा छह ब ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर ग्रुप में गांधी हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्वितीय, आजाद हाउस तृतीय एवं टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, टैगोर हाउस तृतीय एवं सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में श्रृष्टि, काव्या एवं रत्नप्रिया ने अधिकतम अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, वैष्णवी एवं ख्याति ने द्वितीय स्थान तथा रिया, मिष्ठी, श्रेया, रिया, आकर्ष, अदिती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक ढंग से नृत्य प्रस्तुत किया जिसका स्वागत सभी छात्र-छात्राओं ने तालियों से किया। प्रतियोगिता के बारे में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि विद्यार्थी जीवन में रचनात्मक कार्यो में प्रतिभाग करने का उत्साह होना चाहिए जिससे वह अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रगतिशील बनें। प्रतियोगिताओं में मूल्यांकन विद्यालय के सह निदेशक इं आकाश तिवारी, अशोक कुमार शुक्ला एवं अध्यापिका दिव्या पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।



