प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

शरद कालीन गन्ना बुवाई का डीसीओ और चीनी मिल अफसरों ने कराई शुरूवात
मौजूद किसानों को सहफसली गन्ना बुआई की खूबियों को गिनाया
गोंडा संवाददाता। शरद कालीन गन्ना बुआई की शुरुआत कराते हुए जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि किसान उन्नतिशील बीज़ का उपयोग करें। जिससे गन्ना किसान अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं । जिला गन्ना अधिकारी तरबगंज के करनीपुर पूरे शिवबक्श पुरवा गांव में प्रगतिशील किसान जयप्रकाश पांडेय के खेत मे शरद कालीन गन्ना प्रजाति कोशा 17231 की बोआाई का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि अच्छी प्रजातियों के चयन से किसानों को अच्छी उपज मिलेगी। गन्ना महाप्रबंधक नरेश कुमार दुबे ने कहा कि किसानों को अच्छी पैदावार मिले, इसके लिए बराबर कैंप लगाकर जागरुक किया जा रहा है। जिससे किसान हर वर्ष अपने खेत में नई प्रजातियों का पौधा लगाए और उससे अच्छी पैदावार कर मुनाफा भी कमाए, गन्ना प्रबंधक निखिलेश सिंह, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा ने भी किसानों को नए प्रजाति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रगतिशील किसान जयप्रकाश पांडेय ने अपने अनुभव को किसानो के साथ साझा किया। गन्ना मोटीवेटर लवकुश दुबे ने ग्राम सभा के सम्मानित किसानो के उपस्थिति में गन्ना प्रजाति कोशा 17231 के बारे में जानकारी दी ।

गन्ने की बुवाई का शुभारंभ, सहफसली के टिप्स
गोण्डा।
कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए किसानों को अधिक से अधिक शरद कालीन गन्ने की बुवाई करने को कहा है। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामसभा रानीपुर में प्रगतिशील किसान हंसकुमार पांडेय ने शरद कालीन गन्ने की बुवाई की। उन्होने सहफसली के तौर पर आलू फसल को चयनित किया।

बुवाई का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख तरबगंज मनोज पांडेय और जीएम केन बजाज कुंदरकी एनके दुबे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बजाज के सीनियर केन मैनेजर निखिलेश सिंह , सहायक मनैजर सुनील पाठक एवं सहायक गन्ना अमित सिंह एवं तमाम किसान मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *