शिकायकर्ता सहायिका को ही मिली सजा
सीडीपीओ बोली प्रशासनिक कदम उठाए गए

गोण्डा, संवाददाता। राशन वितरण में समूहों का दखल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक समूह ने प्रभारी कार्यकत्री को राशन देने में ना नुकुर शुरू कर दी। प्रभारी कार्यकत्र्री यानी सहायिका ने जब इसकी शिकायत की। तो कार्रवाई होने अथवा समूह को बदले जाने के बजाय उल्टे उसी पर ही कार्रवाई कर दी गई। उससे राशन वितरण का कार्य छीनते हुए दूसरी कार्यकत्र्री को राशन वितरण करने के लिए अधिकृत कर दिया गया। अब सहायिका अपने हक के लिए संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है।
विकास खण्ड बेलसर की ग्राम पंचायत देवरदा प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका ने डीएम से राशन वितरण के कार्य को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। सहायिका ने आरोप लगाया है कि उसके वितरण रजिस्टर को जांच करने के लिए परियोजना कार्यालय पर मंगाया गया। अब उल्टे यह बताया जारहा है कि उसके पास राशन वितरण का कोई रजिस्टर नहीं है इस कारण से उससे राशन वितरण का कार्य छीन लिया गया है। इतना बताते हुए सहायिका केशराज देवी की आंखे डबडबा जाती है। अपनी पीड़ा बताते हुए वह फफक कर रोने लगी। बताती है कि राशन वितरण में सबसे पहले अड़ंगेबाजी समूह की ओर से लगाई गई। उसने वितरण करने के लिए राशन ही नहीं दिया। लाभार्थी बच्चों समेत अन्य को यह राशन नहीं मिल रहा है।
कोट
सहायिका द्वारा पूर्व में वितरित किए गए राशन का कोई कागजात पेश नहीं किया जा सका है। ऐसे में बिना किसी से रिसीविंग लिए राशन का वितरण करना गलत है। केन्द्र का संचालन सहायिका को दे रखा गया है। जबकि राशन वितरण दूसरे केन्द्र की कार्यकत्री कर रही है।
वंदना, सीडीपीओ बेलसर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *