प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
बस एक फोन काल करेगा कुपोषण का निदान
गर्भवतियों व 6 वर्ष उम्र तक के बच्चों की माताओं को मिलेगी जानकारी
07878781003 पर मिस्ड काल करना है
गोण्डा, संवाददाता। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी के साथ ही इसकी औपचारिक शुरूआत हो गई है। 12 जिलों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के इस योजना को शुरूआत करने का सेहरा गोण्डा जिले के सिर बंधा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गोण्डा लिए गौरव की बात है कि यह प्रदेश का यह कार्यक्रम इसी जिले से शुरू हो रहा है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर डायल कर इसकी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार जनपद में कराया जाए तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। सभी नगर पालिका, नगर पंचायत से शहर-शहर व बीडीओ व ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव में इसका प्रचार प्रसार कराया जाए। साथ ही बताया कि इसमें गर्भवती महिलाएं व माताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 07878781003 जारी किया गया है जिस पर गर्भवती महिलाएं और 6 वर्ष तक की बच्चों की माताओं को पोषण व स्वच्छता के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
उन्होंने डीपीओ मनोज कुमार मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, बीएसए प्रेमचंद यादव, डीडीओ सुशील श्रीवास्तव, पीडी चन्द्रशेखर, सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम, दुर्गेश गुप्ता, वंदना आदि के अलावा सुनीता सिंह, शकुन्तला गुप्ता, मिताली सिंह, दीपाली सिंह, नीता उपाध्याय, सुमिता वर्मा आदि मुख्यसेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्य्रकम में ब्लॉक के सभी खण्ड विकास अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने विभाग के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं।
पहले चरण में गोण्डा के 13 जिले योजना से आच्छादित : कार्यक्रम के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ गोंडा जिले से किया गया है। शुरुआत में यह कार्यक्रम जनपद के 13 ब्लॉकों में संचालित किया जाएगा बाद में बचे हुए तीन अन्य ब्लॉक में कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।



