प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

  • सभी शिक्षक संघ ने दिखाई एकजुटता
  • लेखाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन कर की जोरदार नारेबाजी
  • समय से वेतन नहीं मिलने पर बढ़ी थी नाराजगी
    वेतन जारी होने पर ही माने शिक्षक

गोण्डा, संवाददाता। परिषदीय स्कूल के शिक्षक संगठनों ने एक जुट होते हुए बुधवार को लेखाधिकारी दफ्तर पर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन देने की मांग के पूरा नहीं होने से नाराज शिक्षक नेता वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार चतुर्वेदी के धरना स्थल पर पहुंचने पर ही माने। जब शिक्षकों के खातों में वेतन का पैसा चला गया तब शिक्षक नेता नरम पड़े।


शिक्षक संगठनों का गुस्सा वेतन प्रत्येक महीने के एक तारीख को नहीं दिए जाने, लेखाधिकारी दफ्तर से लिखित के बजाय मौखिक कार्यवाही किए जाने के कारण सातवें आसमान पर रहा। शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि मार्च में रिटायर होने वाले शिक्षकों को जीपीएफ का हिसाब नहीं दिया जाता है। एनपीएस का अंशदान जानबूझकर पेण्डिंग रखा जाता है। शिक्षक नेताओं ने जोर दिया कि अन्य जिलों के तरह ही लेखाधिकारी कार्यालय बीएसए दफ्तर के साथ रहे। धरना प्रदर्शन को शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय, वीर विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह, यशवन्त पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, रवी सिंह, किरन सिंह, अनूप सिंह, सतीश पाण्डेय, आजाद बेग, सुशील कुमार, अमर यादव, अवधेश त्रिपाठी, कृष्ण गोपाल दूरबार, अमरेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, रवि प्रकाश सिंह, अरुण शुक्ला, अखिलेश शुक्ला ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन, यूटा, अटेवा ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *