इस्लाम खां प्रमुख संवाददाता।
–मातहतों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश।
Gonda News
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्वाईंट का जायजा लिया। ड्यूटी पर लगे पुलिस बलों को चेक कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के साथ अलर्ट मोड में रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को निर्धारित किए गए रूट से हट कर चलने वाले वाहन व चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल कल देर रात को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत गोंडा में रूट डायवर्जन प्वाईंट दर्जी कुआं, नवाबगंज, मनकापुर रोड़ पर लगे पुलिस बलों को चेक किया गया, इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने व सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करने, अयोध्या की तरफ आने- जाने वाले हाइवे व अन्य लिंक रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।



