लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बांटी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बांटी जिम्मेदारी
कांग्रेस भवन में आयोजित हुई बैठक

गोण्डा, संवाददाता । 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सीतापुर मैं 11 जिलों के जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने-अपने जिलों में ब्लॉक स्तर न्याय पंचायत स्तर गांव स्तर तक कांग्रेस पार्टी को चुनाव के पहले हर हाल में मजबूत करने का निर्देश दिया था उपरोक्त क्रम में आज रविवार को कांग्रेस भवन में समस्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं फ्रंटल के पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने किया एवं बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने समस्त ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने ब्लॉक के न्याय पंचायत और गांव पंचायत गांव में दोबारा बैठक करके कांग्रेस के साथियों को 2024 लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली जाए जिससे चुनाव के समय कम मेहनत करके भी हम अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में कामयाब हो सकेंगे इस पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष सहमत होकर 2024 लोकसभा तैयारी में पूरी ताकत झोंकने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कृष्णा पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, विनय प्रकाश त्रिपाठी, धर्मराज सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान ,दिलीप वर्मा, मोहम्मद वसीम, राम सिंगर भारती, शाहिद अली कुरैशी ,नावेद आलम, जर्नल हयात, अरविंद शुक्ला ,जितेश शर्मा, राम जनक वर्मा, चांद खान, हरिराम वर्मा, राजू सेवादल, बंशीधर वर्मा, घनश्याम ,मोहम्मद तय्यब, गुलाम शब्बीर, शरीफ अहमद, कौशल कुमार वर्मा राधेश्याम कुरील जवाहरलाल मौर्य उपस्थित रहे