रण विजय सिंह
कटरा बाजार

जनपद गोण्डा में अवैध शस्त्र की तस्करी व उनके निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गोण्डा राज करन नय्यर ने समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने सुरागरसी पतारसी कर असलहो के निर्माण व व्यापार मे संलिप्त अभियुक्तों के सम्बंध में अहम जानकारियां हासिल कर गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।

7/8.02.2020 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार मनोज कुमार सिंह मय पुलिस बल के रात्रि गस्त तलाश वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चहलवा में अवैध असलहा तस्करी व निर्माण में संलिप्त अली अहमद पुत्र बेचन भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य अपने घर में कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा ग्राम चहलवा चौराहा मौजा नारायणपुर में दबिश देकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह काफी दिनों से अपने घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगा रखी थी जहाॅ पर अवैध असलहो का निर्माण कर उसकी तस्करी कर रहा था।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार कर्ता टीम में
मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार,
उ0नि0 राधवेन्द्र सिंह,
उ0नि0 सत्य नारायण सिंह,
का0 भूपेन्द्र कुमार राणा,
का0 राजू यादव,
का0 सूर्यभान,
मणिकान्त उपाध्याय आदि रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *