प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*डीएम नेहा शर्मा ने दिया तत्काल अभियान चलाने का आदेश*
*यातायात बाधित होने व दुर्घटनाओं की आशंका के चलते उठाया गया कदम*

*14 और 15 दिसम्बर को चलेगा विशेष अभियान होगी कड़ी कारवाई*
Gonda News ::
जिला प्रशासन ने जनपद के चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए अवैध होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर हटवाने का फैसला लिया है। बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। 14 और 15 दिसम्बर को जनपद में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सड़कों, चौराहों पर अवैध ढंग लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर के चलते यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
ठंड के मौसम में कोहरे के कारण दुर्घटना की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं। इसके मद्देनजर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट और संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से 14 और 15 दिसम्बर को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। नगर निकाय क्षेत्र में संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अभियान संचालित होगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य बाजारों, चौराहों तथा रोड साइड में चिन्हित होर्डिंग्स को हटवाने का कार्य लोक निर्माण विभाग के संबंधित प्रखण्ड तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा।
अभियान को सफल बनाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट और संबंधित उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी टीमों का गठन करेंगे।
अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित प्रभारी निरीक्षक पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर उपस्थित रहेंगे। नगर मजिस्ट्रेट और संबंधित एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ भ्रमणशील रहते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट और संबंधित एसडीएम को 15 दिसम्बर को आदेश के अनुपालन के संबंध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *