हैंडवॉश की गिरी थी दीवार, 12 वर्षीय छात्रा शिवानी की हादसे के 12 दिन बाद मौत
जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं, नवाबगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन फरार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जफरापुर, गोण्डा में हुए दर्दनाक हादसे में घायल 12 वर्षीय छात्रा शिवानी की रविवार की मध्य रात्रि मौत हो गई। हादसे के 12 दिन बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी, न ही जिम्मेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई हुई है। उधर, विद्यालय की वार्डेन आशा पाण्डेय, जिन पर लापरवाही और छात्राओं से जबरन श्रम कराने के गंभीर आरोप लगे हैं, घटना के बाद से फरार हैं। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

हादसे की रात: 9 बजे सफाई, साढ़े 11 बजे मिली सूचना

शिवानी की मां सुमित्रा ने बताया कि 14 मई की रात करीब 9 बजे वार्डेन आशा पाण्डेय उसकी बेटी और अन्य छात्राओं से हैंडवॉश की सफाई करवा रही थीं, तभी दीवार गिर गई। गंभीर रूप से घायल शिवानी को साढ़े 11 बजे तक परिजनों को सूचना दिए बिना वहीं रखा गया। पीजीआई लखनऊ में भर्ती के बाद मात्र तीन दिन में वार्डेन ने उसे डिस्चार्ज कराकर दर्शननगर अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।

‘बिटिया चाहिए थी, इलाज नहीं मिल पाया’

मां सुमित्रा ने आरोप लगाया कि उसने बार-बार शिवानी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई, लेकिन वार्डेन ने एक न सुनी। यहां तक कि बेटी को सौंपने से इनकार करते हुए धमकी भी दी कि चाहे जिसकी सिफारिश ले आओ, मैं बेटी नहीं दूंगी। रविवार को जब हालत और बिगड़ी, तब वार्डेन ने लिखित देने पर बच्ची को ले जाने की बात कही, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

वार्डेन की कार्यशैली पर उठे सवाल

घटना की चश्मदीद और घायल छात्रा मीनाक्षी ने बताया कि वार्डेन आशा पाण्डेय छात्राओं से नियमित रूप से सफाई, बर्तन धोने और झाड़ू-पोछे का काम कराती थीं। मना करने पर डांटती और मारती थीं। इसके बावजूद शिक्षा विभाग की किसी भी जांच टीम ने अब तक वार्डेन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

12 दिन बाद भी अधूरी जांच, प्रशासनिक चुप्पी

घटना के बाद डीएम नेहा शर्मा ने जांच समिति का गठन कर एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को नामित किया था। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने भी बीईओ नवाबगंज समेत दो सदस्यीय टीम बनाई, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई।

एसडीएम बोले – दोषियों पर होगी कार्रवाई

एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने कहा कि दीवार गिरने के मामले में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की सैम्पलिंग कराई गई है। प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया शिक्षा विभाग

वार्डेन को बचाने के आरोपों से बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी और बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक भी घिरते नजर आ रहे हैं। परिजन का आरोप है कि किसी को छात्रा की जान बचाने की चिंता नहीं थी, सभी वार्डेन को बचाने में जुटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *