गोंडा में आबकारी विभाग की छापेमारी, 45 लीटर कच्ची शराब बरामद, 200 किलो लहन नष्ट
मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढ़ी, थाना बजरंगज में की गई दबिश, शराब बनाने का सामान भी किया गया नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की निगरानी में जनपद गोंडा के आबकारी विभाग ने शनिवार 26 जुलाई को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी क्षेत्र-3 एवं 4 की संयुक्त टीम ने ग्राम गढ़ी, थाना बजरंगज क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आकस्मिक दबिश दी। दबिश के दौरान मौके से अवैध कच्ची शराब का धंधा करते हुए एक भट्ठी, लगभग 200 किलोग्राम लहन और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर नष्ट किए गए।
कार्रवाई के दौरान लगभग 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर मौजूद आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि “अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। ग्राम गढ़ी में मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की है। इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर चलती रहेंगी।”
श्री लवानिया ने जनपदवासियों से अपील की कि वे कहीं भी अवैध शराब निर्माण, बिक्री या परिवहन की सूचना होने पर तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। विभाग की टीमें सजग हैं और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



