टेडी बियर और सॉफ्ट टॉय बनाना अब सीखिए निःशुल्क, इंडियन बैंक आरसेटी गोण्डा दे रहा सुनहरा मौका
14 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में आवेदकों को दी जाएगी पूरी सुविधा, 12 जुलाई तक करें आवेदन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। यदि आप आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और किसी हुनर के सहारे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन बैंक आरसेटी (RSETI), गोण्डा द्वारा टेडी बियर व सॉफ्ट टॉय निर्माण का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को खिलौने निर्माण की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 14 दिनों का होगा और इसमें प्रशिक्षण, आवास, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन सहित सभी सुविधाएं बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
क्या मिलेगा प्रशिक्षण में?
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को टेडी बियर व सॉफ्ट टॉय बनाने की बारीकियाँ सिखाई जाएंगी।
- आवश्यक सामग्री प्रशिक्षण के दौरान संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी
- आवासीय सुविधा के साथ नाश्ता, भोजन आदि पूरी तरह से मुफ्त
- प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने का सुनहरा अवसर
कौन ले सकता है भाग?
इस योजना का लाभ मुख्यतः निम्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है –
🔸 मनरेगा जॉब कार्ड धारक
🔸 स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़े सदस्य
🔸 बीपीएल राशनकार्ड धारक
🔸 आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो
🔸 कम से कम साक्षरता (लिखना-पढ़ना जानता हो)
प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज़:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक (स्वयं के नाम की)
- पासपोर्ट साइज फोटो – 4
प्रशिक्षण स्थल:
आरसेटी परिसर, इंडियन बैंक, गोण्डा
आवेदन की अंतिम तिथि:
📅 12 जुलाई 2025
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं —
🔗 आवेदन हेतु फॉर्म लिंक
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9161131101
🎯 सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।
🌸 हुनर सीखिए, घर बैठे कमाई की राह बनाईए।



