15 अगस्त को आयोजित होगा राष्ट्र स्तरीय रक्तदान शिविर
इंडियन बैंक के गोण्डा अंचल कार्यालय द्वारा गोण्डा एवं बलरामपुर जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
इंडियन बैंक के 118वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2024 को राष्ट्र स्तरीय रक्तदान शिविर के अंतर्गत, गोण्डा अंचल कार्यालय ने 3 अगस्त शनिवार को गोण्डा और बलरामपुर जिलों में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।
इस शिविर का शुभारंभ अंचल प्रमुख हेमंत मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप अंचल प्रमुख संजय सिंह, मुख्य प्रबंधक श्री रमन प्रसाद, अमित श्रीवास्तव, गौरव श्रेष्ठ एवं श्री राकेश रंजन भी उपस्थित रहे।
शिविर में बैंक के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया। भारतीय बैंक के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी के रूप में देखा जा रहा है।



