**500 से अधिक विद्यालयों में से केवल 36 ने किया इन्स्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत नामांकन, शिक्षा विभाग ने जताई नाराजगी**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
: इन्स्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत जिले के 500 से अधिक विद्यालयों में से मात्र 36 विद्यालयों ने ही छात्रों का ऑनलाइन नामांकन किया है। इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ी नाराजगी जताई है। योजना के तहत 6वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के विज्ञान-आधारित नवाचारों का चयन किया जाता है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार, 2024-25 में उत्तर प्रदेश में 2 लाख छात्रों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें छात्रों के 10 लाख नवीन विचारों का चयन किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक, गोण्डा कार्यालय की ओर से जारी पत्र में यह भी बताया गया कि 1 जुलाई 2024 से ऑनलाइन नामांकन शुरू किए गए थे, जिसके बावजूद अधिकतर विद्यालयों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अब शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे 5 सर्वश्रेष्ठ विचारों का चयन कर तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकन पूरा करें। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि यदि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित संस्था या संस्था अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



