डीएम की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा*।
जिला पंचायत सभागार में एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से की। बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के प्रगतिशील किसान, कृषि विशेषज्ञ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य एकीकृत बागवानी मिशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रगतिशील किसानों को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता, एवं जिले में बागवानी क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना था। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि वर्तमान समय में परंपरागत कृषि के साथ-साथ बागवानी, फूलों की खेती, औषधीय पौधों का उत्पादन एवं फूड प्रोसेसिंग जैसी गतिविधियां किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को पौध रोपण, सिंचाई प्रणाली, प्लांट प्रोटेक्शन, पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज एवं विपणन के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए तथा विभागीय योजनाओं में पारदर्शिता, समय पर अनुदान वितरण एवं तकनीकी मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र किसानों को समयबद्ध एवं सुगम तरीके से योजना का लाभ दिलाया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लॉक स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों, मूल्यवर्धन, ब्रांडिंग एवं विपणन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही, जिले में संभावित क्षेत्रों की मैपिंग कर क्लस्टर आधारित बागवानी विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा समेत अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।
बैठक में डीडी उद्यान विभाग, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व जनपद के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।



