योग ध्यान, जागरुकता के शिविर से चलेगा अभियान
ज्ञानस्थली के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का हुआ शुभारम्भ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 25 फरवरी 2025 – सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महर्षि अरविंद बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, उपरहितनपुरवा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर सामाजिक सेवा, जागरूकता और नेतृत्व विकास का अनूठा संगम होगा, जिसमें छात्राएं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा एवं जागरूकता अभियान को गति देंगी।
शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरुआत एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोंडा के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिलोचन सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की। छात्राओं ने इस अवसर पर स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का अभिनंदन किया।
समता धनकानी के निर्देशन में योग विभाग की छात्राओं ने “नारी सशक्तिकरण” पर एक विशेष नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। इसके साथ ही, अन्य छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा राधा मिश्रा ने पर्यावरण प्रदूषण पर एक प्रभावशाली कविता सुनाई। अल्फिया शेख, खुशी एवं कशिश ने रंगोली के माध्यम से सुंदर कलाकृति बनाई। मरियम ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा के महत्व को दर्शाया। अल्फिया शेख ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोचन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं की सामाजिक सेवा भावना और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक सेवा और अनुशासन विकसित करने में सहायक होते हैं। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह एवं डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि शिविर के पहले दिन एनएसएस की छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान “हम सफर में हैं” थीम को प्रस्तुत किया गया, जिसे प्रतिष्ठा ने प्रभावशाली ढंग से समझाया।
शाम के बौद्धिक सत्र में आरजे. मानवेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वच्छता के महत्व पर विचार व्यक्त किए और एनएसएस प्रतिभागियों से रोचक प्रश्न पूछे। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा एवं वंदना सरोज ने किया। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. तन्वी जायसवाल, डॉ. डी. कुमार, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, राजेश मिश्रा, तबरेज, अरविंद कुमार पाठक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मंगली राम, वंदना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। शिविर के पहले दिन की छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रमाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं समाज सेवा से जुड़े अभियान चलाए जाएंगे।



