एनएसएस शिविर में योग, नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठी के साथ बढ़ी जागरूकता
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कॉलेज, गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस विविध गतिविधियों के साथ संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा, 1 मार्च 2025 – सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कॉलेज, गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रथम एवं द्वितीय इकाई के तत्वावधान में महर्षि अरविंद बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, उपरहितनपुरवा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ सर्वप्रथम प्रार्थना और योगाभ्यास से हुआ, जिसमें योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार एवं करुणेश पटेल ने स्वयंसेवकों को विभिन्न योगासन सिखाए।

नुक्कड़ नाटक के जरिए ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ का संदेश

इसके पश्चात कार्यक्रमाधिकारी डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. नीतू सिंह एवं विजय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अल्फिया, कशिश, निधि, खुशबू, काजल एवं खुशी द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
शिविर के चतुर्थ दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम पंचम दिवस पर घोषित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान एनएसएस की छात्रा सुधा, खुशी एवं रूबी को मिला। द्वितीय स्थान पूर्णिमा, खुशी जायसवाल एवं कशिश को अर्जित हुआ। तृतीय स्थान छात्रा राधा, निशा, शालिनी एवं तनिष्क को मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव की महिलाओं ने लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं से जुड़े इन गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. डी. कुमार एवं राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘आधुनिक युग में बैंकों की भूमिका’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में आधुनिक बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल भुगतान, क्रेडिट सुविधाओं और बैंकों की अर्थव्यवस्था में भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत आंचल जायसवाल ने त्वचा की देखभाल पर एक विशेष जानकारी सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए घरेलू उपायों और सही खान-पान पर जोर दिया। एनएसएस शिविर के इस पंचम दिवस ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों और ग्रामीणों को एक नया दृष्टिकोण दिया। शिविर के आगामी दिनों में भी ऐसी ही विविध गतिविधियों के आयोजन की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *