कैडेट्स को कराया गया फायरिंग अभ्यास, साहसिक गतिविधियों में दिखा उत्साह
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के निर्देशन में दिनांक 30 सितंबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 164 और प्री आईजीसी शिविर के सातवें दिन कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सुबह ड्रिल अभ्यास के बाद, चार्ली कंपनी के कैडेट्स को नवाबगंज के पास स्थित फायरिंग रेंज में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
फायरिंग अभ्यास फायरिंग लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह और बटालियन के पीआई स्टाफ के द्वारा कराया गया। इसके साथ ही, कैडेट्स के भीतर साहसिक और खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी और कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध, विभिन्न कॉलेजों के एएनओ, सीटीओ और पीआई स्टाफ की उपस्थिति देखी गई।



