श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के एनएसएस शिविर में सीखा कबाड़ से जुगाड़ किया प्रतिभा का प्रदर्शन
महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली भी निकाली गई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में “करें योग, रहें निरोग” के संदेश को साकार करने के लिए स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया।
इसके बाद “कबाड़ से जुगाड़” गतिविधि का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने अनुपयोगी वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग कर पेन स्टैंड, मोबाइल चार्ज स्टैंड, गुलदस्ता, कार्ड, चाबी स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, फर्स्ट एड बॉक्स, बुके और कैलेंडर जैसे उपयोगी उत्पाद तैयार किए। इस प्रतियोगिता में राधा शुक्ला (बीए सेकंड सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निशा मिश्रा (बीए फोर्थ सेमेस्टर) द्वितीय और साक्षी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं।
शिविर में कार्यक्रमाधिकारी डॉ. चमन कौर के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से समाज को बेटियों की शिक्षा और उनके सम्मान के प्रति जागरूक किया गया।
भोजन अवकाश के बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया। प्रो. अमन चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा, “हर दिन महिला का है, हर दिन शक्ति का पर्व है। नारी कोई सामान्य शब्द नहीं, बल्कि एक सम्मान है। वैदिक काल से ही महिलाओं को देवतुल्य माना गया है। बेटियों और बहुओं को लक्ष्मी का रूप समझा जाता है।”
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने कहा, “नारी शक्ति का सम्मान ही सच्ची दुर्गा पूजा है। हर लड़की में मां दुर्गा की शक्ति छिपी है। महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी होगी और एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी।”
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका दिव्यांशी त्रिपाठी ने किया। शिविर में मौजूद प्रतिभागियों और अतिथियों ने स्वयंसेविकाओं की रचनात्मकता और उनके समाज के प्रति जागरूकता प्रयासों की सराहना की।



