कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुईं डीएम नेहा शर्मा
गिनाईं डिग्री कॉलेज की उपलब्धियां
प्रेस वार्ता में शैक्षणिक प्रगति, छात्र-कल्याण की योजनाएं समेत भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा
महाविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का हुआ मेडिकल और एक्सीडेंटल बीमा
बीमा से आच्छादित हुए कॉलेज के स्टूडेंट्स
मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुईं महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 13 दिसंबर 2024:
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कॉलेज की उपलब्धियां, शैक्षणिक प्रगति और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रेस वार्ता में कॉलेज के विकास कार्यों, छात्रों के लिए नई सुविधाओं और आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया।
प्रेस वार्ता की शुरुआत में डीएम नेहा शर्मा ने मीडिया कर्मियों से कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की स्थापना 2 अक्टूबर 1966 को हुई थी। वर्तमान में महाविद्यालय में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के तहत स्नातक और परास्नातक के 22 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। कॉलेज ने 2021 से बीबीए, बीसीए, एमए शिक्षाशास्त्र और एमएससी जंतु विज्ञान जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू कर शैक्षणिक विस्तार किया है।
कॉलेज की प्रमुख उपलब्धियां गिनाते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि कॉलेज में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्रीय पुस्तकालय एक लाख से अधिक पुस्तकों और ई-लर्निंग सामग्री से लैस है। तकनीकी शिक्षा के तहत 12 ICT प्रोजेक्टर युक्त कक्षाओं और 50 कंप्यूटर युक्त बीसीए लैब बनाये गये हैं। पर्यावरणीय पहल की गई है सौर ऊर्जा संयंत्र और वर्षा जल संचयन इकाइयों की स्थापना की गई है। समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांगजनों के लिए सभी परिसरों में सुविधाएं सुनिश्चित कराई गई हैं।
महाविद्यालय ने सत्र 2024-25 में सभी छात्रों को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 50,000 रुपये का चिकित्सा बीमा प्रदान किया है। डीएम ने बताया कि जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त पुस्तकें, यूनिफॉर्म, और प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क में छूट दी जा रही है।
डीएम ने घोषणा की कि 16 दिसंबर 2024 को स्वर्गीय सत्यदेव सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा होंगे। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां दी जाएंगी और कॉलेज में “शास्त्री मंडप” का उद्घाटन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में महाविद्यालय के आगामी लक्ष्यों पर भी डीएम ने विस्तार से बताया।
1. विज्ञान परिसर में वाचनालय की स्थापना।
2. बीसीए और भाषा प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण।
3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संरचनात्मक विकास।
डीएम श्रीमती शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने आस-पास के गांवों को गोद लेकर शिक्षा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।
प्रेस वार्ता में प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार, नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, शोध निदेशक प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र, आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो राम समुझ सिंह , छात्र कल्याण अधिकारी प्रो शिव शरण शुक्ला ,क्रीड़ा सचिव डा मनोज कुमार मिश्र , निर्माण सहायक शरद पाठक आज की प्रेस कान्फ्रेंस में उपस्थित रहे।
डीएम ने कहा, “श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज सेवा के प्रति समर्पित है। महाविद्यालय का हर प्रयास इसे शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए आयामों तक ले जाएगा।”



