अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न
727 छात्र छात्राएं हुई शामिल, चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिसवा, तहसील मनकापुर, जनपद गोंडा में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार, 16 फरवरी 2025 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में देवीपाटन मण्डल के चार जिलों में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से कुल 727 छात्रों ने भाग लिया।
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत पात्र बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में 140 (70 बालक, 70 बालिकाएं) एवं कक्षा 9 में 140 (70 बालक, 70 बालिकाएं) सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में चारों जिलों से छात्रों की उत्साहजनक सहभागिता देखने को मिली। देवी पाटन मंडल के गोंडा जिले के 309 परीक्षार्थी, बहराइच जनपद के 117 परीक्षार्थी, बलरामपुर जिले के 146 परीक्षार्थी, श्रावस्ती जिले के 143 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा एवं चिकित्सीय सहायता की समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी प्रवेश परीक्षा आलोक कुमार ने स्वयं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा का निरीक्षण किया। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को शुद्ध पेयजल एवं लंच पैकेट वितरित किए गए, जिससे वे किसी भी असुविधा का अनुभव न करें। इस परीक्षा के सफल आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, सहायक श्रमायुक्त गोंडा, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गीता त्रिपाठी , श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी जनपदों में परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया।



