40 मेगावोल्ट ट्रांसफ़ार्मर बदलने के दौरान होगी बिजली कटौती
Gonda News :

आमजन समेत सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र कर्नलगंज पर क्षमतावृद्धि के अन्तर्गत एक अदद 40 एमवीए परिवर्तक-तृतीय के स्थापना का कार्य प्रगति पर है, 33 केवी बसबार सेक्शन द्वितीय में अतिरिक्त गेन्ट्री लगाया जाना है, इस कार्य को दिनांक 16 एंव 17 अप्रैल को समय 9 बजे से 11 बजे तक किया जाना है, उक्त अवधि में 132 केवी उपकेन्द्र कर्नलगंज से निर्गत 33 के०वी० बालपुर, 33 केवी परसपुर 33 केवी भभुआ एंव दुबहा बाजार फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *