Gondanews:क़ोरोना से जंग को तैयार “मुस्कराएगा इंडिया “- डॉ जितेंद्र सिंह नोडल अधिकारी एन एस एस 10 विश्वविद्यालयों की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
गोण्डा/राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा एवं यूनिसेफ के आफताब अहमद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के दस विश्वविद्यालयों लखनऊ वि0, अरबी फारसी वि0 लखनऊ, शकुंतला मिश्रा विकलांग वि0 लखनऊ, चौधरी चरण सिंह वि0 मेरठ, कृषि वि0 बाँदा,बुंदेलखंड वि0 झांसी, रा0 लो0 अवध वि0 अयोध्या, एम0 जे0 पी0 वि0 बरेली, आगरा वि0, कपिलवस्तु वि0 सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम समन्वयक, आच्छादित ज़िलों के नोडल अधिकारी समेत चयनित गोंडा जनपद के कार्यक्रमाधिकारियों डा एस एस शुक्ला ,डा रेखा शर्मा डा लोहांश कल्याणी ,डा अवधेश वर्मा ,डा पुनीत सिह ,डा राम प्रकाश तिवारी को मास्टर काउंसलर के रूप में प्रशिक्षित किया गया ।जनपद स्तर के ये प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी जिला नोडल अधिकारी डा जितेंद्र सिह व राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के समन्वयक डा समीर सिन्हा के निर्देशन में जनपद गोंडा में इस महामारी में जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे ।प्रदेश के २०३ एन एस एस के लोग प्रशिक्षित किये गए । प्रशिक्षण में
कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए क्या क्या सतर्कता आदत में लाना है, इसका प्रचार करना ।
,इस अपदाजन्य भय, निराशा एवं असन्तोष के वातावरण के निवारण हेतु लोगों को परामर्श देना ।
,क्वारन्टीन हुए लोगो को अवसाद में जाने से रोकने हेतु परामर्श देना । यह सपष्ट करना कि ये सजा नही है, केवल आपके अपनों को संक्रमण से बचाने का प्रयास है ।
,ऐसे लोगों का मबोबल बढ़ाने के लिए यह बताना की 80 प्रतिशत से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं । संक्रमण का मतलब मृत्यु नही है ।
,रचनात्मक कार्यों में लोगों को व्यस्त रहने को कहे । विशेषतः परिवार में मोबाइल , कम्प्यूटर आदि एकाकी गतिविधियों के स्थान पर सामुहिक कार्यों में जैसे बुजुर्गों , बच्चों के साथ टी वी देखना, भोजन करना, इनडोर खेल -लूडो, चेस, कैरम आदि में समय व्यतीत करना ।
,आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों को प्रचारित करें । लोगों से काढ़ा, गर्म नीबू पानी का सेवन करने को कहे ।इससे तनोबल बढेगा । घर के अंदर भी शारीरिक गतिविधियों , योग, प्राणायाम जारी रखिये ।
,लोगो को आश्वस्त करें , परेशान ना हों, “हम हैं ना “।निर्देशों का पालन करिये और
मुस्कुराते रहिये ।
और लोगों के लिए हेल्प लाइन बनिये ।परामर्श दीजिये, सहयोग करिये ।
आगे इन मास्टर काउन्सलर के द्वारा अन्य कार्यक्रमधिकारियों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।



