फूलों से सजा सिनेमा हॉल, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत – फिल्म मोटी सेठानी देख झूमे दर्शक
दर्शकों ने लगाए जयकारे, समाजसेवियों ने निशुल्क कराया फिल्म का आनंद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। झुंझुनू स्थित शक्तिपीठ श्री राणी सती दादी की जीवनी पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी ने गोण्डा में जबरदस्त धूम मचा दी है। 21 मार्च से कुंवर सिनेमा में शुरू हुए इस फिल्म के शो में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। दादीजी के भक्तों ने इस आयोजन को भक्तिमय माहौल में बदल दिया। हर शो में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच फिल्म देखी और दादी जी की महिमा का गुणगान किया। फिल्म के प्रदर्शन से पहले कुंवर सिनेमा हॉल को दुल्हन की तरह सजाया गया। दादी जी के प्रेमियों ने हॉल को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे कपड़ों से सुसज्जित किया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय आभा में डूब गया। फिल्म शुरू होने से पहले दर्शकों का स्वागत ढोल-नगाड़ों की धुन पर किया गया। शो में पहुंचे सभी दर्शकों को समाजसेवियों द्वारा जलपान कराया गया। फिल्म के दौरान मध्यांतर में सभी दर्शकों को फिर से जलपान कराया गया। वहीं, शो खत्म होने पर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। दर्शकों की सेवा में समाजसेवियों ने तन-मन-धन से योगदान दिया।
फिल्म मोटी सेठानी में निर्देशक व निर्माता राणा संजय तुलस्यान ने खुद गुरसा मल जी की भूमिका निभाई है। उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं, पांढरकवड़ा की बेटी नमिता मनीष सिंघानिया ने बुधिया का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी सशक्त अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए समाजसेवियों ने 21 से 26 मार्च तक सभी शो के लिए निशुल्क टिकट वितरित किए। समाजसेवियों का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग दादी जी की महिमा और उनके प्रेरणादायक जीवन को देख सकें। शो के दौरान भावुक दर्शक बीच-बीच में हॉल में ही “जय दादी जी की” के जयकारे लगाने लगे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इस सफल आयोजन में समाजसेवी महत भूमिका निभा रहे हैं। आनन्द तुलस्यान, मुकेश अग्रवाल, चिंटू, नीरज तायल, अमित तायल, मोनू तायल, अनूप तुलस्यान, अविनाश तुलस्यान, सुधीर तुलस्यान, ज्योति तुलस्यान, प्रीति तुलस्यान, निहारिका तुलस्यान, रंगेश अग्रवाल समेत पूरे मारवाड़ी समाज ने तन-मन-धन से सेवा की।
फिल्म मोटी सेठानी न केवल मनोरंजन कर रही है, बल्कि दर्शकों को दादी जी के महान जीवन और उनके प्रेरणादायक कार्यों से भी परिचित करा रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसे बेहद प्रभावशाली और भावुक कर देने वाली बताया। कई दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म दादी जी की श्रद्धा और भक्ति को और मजबूत करती है। फिल्म का प्रदर्शन 26 मार्च तक चलेगा और हर शो में दर्शकों को मुफ्त टिकट, जलपान और प्रसाद की सेवा दी जा रही है। मोटी सेठानी ने गोण्डा में न सिर्फ धार्मिक जागरूकता फैलाई, बल्कि दादी जी के प्रेमियों को एकजुट कर दिया।



