**कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
गोंडा, 11 अगस्त 2024 – कांग्रेस भवन में रविवार को आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग शादाब खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद महमूद, और जिला सचिव मोहम्मद मुशीर का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सगीर खान ने नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक विभाग, जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी से पार्टी को और अधिक सक्रिय बनाने का आग्रह किया।
स्वागत समारोह में शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, अवसार अहमद, अनवर अली, बाबा राम श्रृंगार भारती, चांद खान, शाहिद अली कुरेशी, मोहम्मद सलीम, भरत द्विवेदी एडवोकेट, आरिफ कुरैशी, राजू सेवादल, अब्दुल्ला, विनोद कुमार सिंह, अरविंद शुक्ला, जितेश शर्मा, मोहम्मद सलीम कुरैशी सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पार्टी प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा इस समारोह ने पार्टी के भीतर उत्साह और एकजुटता की भावना को और अधिक प्रबल किया है, जो आगामी चुनावों में कांग्रेस की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।



