सैफमुख्तार रिपोर्टर बाराबंकी
Barabankinews:बाराबंकी मे मास्क ना मिल पाने व मास्क के मन चाहे दाम वसूली को देखते हुए कल को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव चौधरी सना शेख जी द्वारा कई दिनो से मेहनत कर खुद तैयार किए लगभग 292 मास्क अपने भांजे सैय्यद अमान के साथ लोगो मे वितरित किए… और दुआए ली और अपील की कोरोना जैसी घातक और जानलेवा बीमारी से बचाव हमारा घर पर रहना वा मास्क लगाना हाथ नियमित तौर पर हाथ धोना है खास कर रमज़ान की बधाई देते हुए कहा बहोत अह्तराम के साथ घर पर रोजे और नमाज अदा कीजिए बहोत जरूरत होने पर ही कही जाए और जाए तो मास्क जरूर लगाये ।



