ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने लगाया बड़ा आरओ प्लांट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज, गोण्डा में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा जनहित में एक बड़ा आरओ प्लांट प्रदान किया गया। पानी में बढ़ती फ्लोराइड की मात्रा को देखते हुए उत्तर भारत के इस विद्यालय में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सराहनीय पहल की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सौरभ चक्रवर्ती (AVP & DNH NORTH), विवेक शर्मा (ZM-WUP) एवं आशीष कुमार वर्मा (DY. MANAGER) ने रिबन काटकर आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान महाविद्यालय सचिव डॉ. दीपेन सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंकुर श्रीवास्तव, विनय दत्त, मनीष कुमार साहू, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कश्यप के साथ-साथ कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी के डीलर एवं खाद भंडार के प्रतिष्ठित व्यापारी हरजीत सिंह छाबड़ा (छाबड़ा खाद भंडार), तुषार (अग्रवाल फर्टीलाइजर्स), परमानंद (जायसवाल खाद भंडार), रोहित (गुप्ता खाद भंडार), बजरंग बली पांडेय और महेश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. आनंदिता रजत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. मनीषा सक्सेना के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, रंजना बंधु, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, कंचन पांडेय, सुनीता पांडेय, डॉ. रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, सुषमा सिंह, हिमाशी शुक्ला, डॉ. तन्वी जायसवाल, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार चौबे, सुबेन्दु वर्मा, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, मोनिका श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, इला श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वंदना पाठक, जया, आरजे अदनान, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, दिनेश मिश्रा और दिनेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।



