डीआरपी चयन के लिए 9 सितंबर तक करें आवेदन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के योग्य युवा 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि पीएमएफएमई योजना के तहत डीआरपी के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना का उद्देश्य जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देना और लाभार्थियों को परामर्श उपलब्ध कराना है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में कम से कम दो वर्ष का परामर्श (कंसल्टेंसी) अनुभव होना चाहिए।
अधिकारी ने बताया कि योजना से लाभ प्राप्त करने के इच्छुक पात्र युवा समय से आवेदन करें, ताकि जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों का समुचित विकास और लाभार्थियों को सुविधा मिल सके।



