प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
शहर में स्थित विभिन्न शापिगं माल व मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर लिये गए नमूने*
Gonda News ::
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश के क्रम शहर के किराना, शापिंग माल, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी हुई। सहायक आयुक्त खाद्य-।। के निर्देश पर मिलावटी पनीर के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापेमारी की। खाद्य एवं औषधि की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जिसका निर्देशन अजीत कुमार मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। ने किया। टीम का नेतृत्व संजय कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ने किया टीम द्वारा किये गये कार्य का विवरण।
उन्होंने बताया है कि टीम ने शहर में स्थित विभिन्न शापिगं माल व मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। जिनमें हलाल प्रमाणित दवायें, कास्मेटिकस एवं खाद्य पदार्थ नहीं पाये गये सभी को हलाल प्रमाणित वस्तुयें न बेचने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा शिव पनीर पॉइन्ट बैंक से एक पनीर का नमूना, पंतजलि स्टोर एलबीएस चौराहा से एक बलेन्डेड ऑयल, एकता मेडिकल स्टोर, चौक बाजार से न्यूट्रसिटिकल का एक नमूना, सुनील पनीर भण्डार, चौक बाजार से एक पनीर का नमूना, मालवीय नगर पुरानी सब्जी मण्डी, से दो पनीर का नमूना, तिवारी बाजर, गोण्डा से एक पनीर का नमूना, जमुनिया बाग, गोण्डा से दो पनीर का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।
टीम में औषधि निरीक्षक रजिया बानो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, युगुल किशोर, विनोद वर्मा, जय प्रकाश, संतोष कुमार, मनीष मल्ल, शामिल रहे है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मिलावट के विरुद्ध जनपद में अभियान निरन्तर जारी रहेगा।



