प्रदीप मिश्रा ,वरिष्ठ संवाददाता
गन्ना किसानों की समस्याओं का होगा तत्काल समाधान
बस एक क्लिक में दर्ज होंगी शिकायतें और विभाग कराएगा निस्तारण
गोण्डा, संवाददाता। गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने केलिए विभाग ने कमर कस ली है। शिकायतों के आनलाइन निस्तारण के ज्वरित निस्तारण प्रणाली अपनाई जाएगी। शिकायतों के आनलाइन होते ही इसके सत्यापन व निराकरण के लिए विभागीय अफसर व कर्मचारियों को मौके पर सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। किसानों की प्रमुख समस्या गन्ना बिक्री के लिए पर्ची जारी होने और फिर गन्ना बिक्री में आ रही कठिनाइयों की हुआ करती रही है।
जिले के किसानों को अधिक राहत दिलाने के लिए विभागीय पोर्टल को और चुस्त बना दिया गया है। इस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की निगरानी गन्नाा आयुक्त खुद करेंगे। इसी तरह निस्तारण कराने की बागडोर मण्डल स्तर पर उप गन्ना आयुक्त और जिले स्तर पर जिला गन्ना अधिकारी के हाथों में रहेगी।
किसानों के फोन नम्बर अपडेट कर रहा विभाग : किसानों के फोन नम्बरों को विभाग अपडेट करने में जुट गया है। इन नम्बरों के जरिए उनकी शिकायतों से जुड़ी सूूचनाए प्रेषित की जाती रहेंगी। वहीं किसान अपने पंजीकृत नम्बरों के जरिए भी पहचाने जाएंगे। इन नम्बरों के आधार पर उन्हें खुद से जुड़ी जानकारी मिल पाएगी।
गन्ना रकबा सर्वेक्षण की शिकायतों के दूर करने के लिए लगेंगे शिविर : गन्ना रकबा सर्वेक्षणों से जुड़ी शिकायतों को दूर कराने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर सभी गन्ना समितियों में लगाए जाएंगे। जहां पर किसान जाकर अपनी शिकायतों को दर्ज कराते हुए निस्तारण पा सकेंगे। इसके लिए समिति के सचिवों व गन्ना विकास परिषद के वरिष्ठ गन्ना निरीक्षकों को जिम्मेदार बनाया गया है।
कोट
गन्ना किसानों के शिकायतों के त्वरित निस्तारण की प्रणाली को और भी चुस्त किया जा रहा है। उन्हें अब पहले के मुकाबले जवाबदेह निस्तारण प्रणाली का लाभ मिल सकेगा, वे घर बैठे निस्तारण पा सकेंगे।
सुनील कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी



