दीपावली पर गरीब परिवारों संग खुशियों का दीप जलाएगा मारवाड़ी युवा मंच
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 27 अक्टूबर 2024 – इस बार की दीपावली गरीब और असहाय परिवारों के लिए एक अनोखा और यादगार अवसर बनने जा रही है। मारवाड़ी युवा मंच, गोण्डा शाखा ने इस बार दीपावली को एक खास और सामाजिक सरोकार से जोड़ने की पहल की है। मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम “आनंद सबके लिए” के अंतर्गत इस वर्ष गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील के वनटांगिया गांव महेशपुर एवं रामगढ़ के गरीब और असहाय परिवारों को दिवाली का उपहार मिलेगा। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

मारवाड़ी युवा मंच का यह कदम उन परिवारों की मदद करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिनके पास दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए आवश्यक साधन और संसाधनों की कमी होती है। मंच की योजना के अनुसार, गांव के प्रत्येक परिवार को नये कपड़े, चटाई, कंबल, बाल्टी, बैग, खाद्यान्न सामग्री, आतिशबाजी, दीया तेल, मिठाई, चप्पल, जूते, गुड़, आटा, रवा सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जाएंगी। यह कार्यक्रम इन जरूरतमंद परिवारों के लिए न केवल एक उपहार है, बल्कि उनके जीवन में खुशियों की एक नई रोशनी भी लाएगा।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गोपाल मित्तल और महामंत्री पीयूष मित्तल के नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई लोग जुटे हैं। कार्यक्रम के संयोजक विकास जैन और अनिल मित्तल इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही, सह संयोजक विशाल सिंघल, मुकेश नहारिया, राजेश अग्रवाल, अमित गर्ग और विकास अग्रवाल भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस महत्त्वपूर्ण पहल में देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, भावना सोमानी, अनीता नहारिया और अन्य महिला सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच की 850 शाखाओं में “आनंद सबके लिए” कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा सके। यह पहल समाज में आपसी सहयोग, एकता और प्रेम का संदेश फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। दीपावली के इस पवित्र पर्व पर मंच यह सुनिश्चित कर रहा है कि उन गरीब और असहाय परिवारों के चेहरों पर भी मुस्कान लाई जाए, जो सामान्यतः इस तरह के अवसरों से वंचित रह जाते हैं।

यह पहल यह भी दर्शाती है कि दीपावली सिर्फ रोशनी का पर्व नहीं है, बल्कि एक ऐसा अवसर है, जब समाज के सभी वर्गों को एक साथ आकर खुशियों का आदान-प्रदान करना चाहिए। मारवाड़ी युवा मंच के इस कदम ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज के हाशिए पर रह रहे लोगों को भी खुशियों में शामिल किया जा सकता है। इस आयोजन से जहां गरीब परिवारों के घरों में दीये जलेंगे, वहीं समाज में सहयोग और प्रेम का दीप भी प्रज्ज्वलित होगा।

जिला प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा सके और हर परिवार इस पर्व की खुशियों का अनुभव कर सके।

मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रयास से गोण्डा जिले के वनटांगिया गांव महेशपुर एवं रामगढ़ के गरीब परिवारों के लिए यह दीपावली हमेशा यादगार बनी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *