डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने जताई नाराज़गी, कल प्रदर्शन का ऐलान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
जिला कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कांग्रेस कल, 24 दिसंबर को अंबेडकर चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेगी और ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का आंदोलन गृह मंत्री के इस्तीफे तक चलता रहेगा
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने संसद में चर्चा की मांग की थी। लेकिन विपक्ष का यह प्रयास सत्ता पक्ष को रास नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों की अनदेखी हुई है।
श्री मिश्रा ने कहा कि विपक्ष ने संविधान के आदर्शों—समता, समानता और न्याय—पर चर्चा की मांग रखी थी। इस पर सरकार ने पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिससे विपक्ष को निराशा हुई। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वे अमित शाह की टिप्पणी पर स्थिति स्पष्ट करें। इस अवसर पर प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, महासचिव राज किशोर शुक्ला, राम शृंगार भारती और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।



