गोण्डा में कांवड़ियों की सेवा के लिए लगेगा प्रेम का पंडाल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। कजरी तीज पर्व पर कांवड़ियों और शिवभक्तों की सेवा के लिए इस वर्ष भी प्रेम का पंडाल लगाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से वे इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को सरयू करनैलगंज पृथ्वीनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित कटरा बाजार में पंडाल लगाया जाएगा, जहां कांवड़ियों को फल वितरण कर सेवा प्रदान की जाएगी।

मसूद आलम खां ने कहा कि पूर्वांचल में कजरी तीज पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। इस दौरान हजारों लोग पुण्य के उद्देश्य से पंडाल लगाते हैं, लेकिन उनका यह प्रेम का पंडाल आपसी भाईचारा बढ़ाने और हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूती देने का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *