नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल प्रतियोगिता, विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

जनपद मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम में  युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश दो दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में जिले के सभी 16 विकासखंडों से चयनित विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी और भारोत्तोलन जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी राजितराम ने किया और विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में उपक्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, व्यायाम प्रशिक्षक रन्तो यादव, खेल अधिकारी आयुषी वर्मा, प्रिया यादव, आयुष यादव, प्रदीप कुमार, शिवाय पटेल, जनपदीय क्रीड़ा सचिव राजेश चंद्र पांडेय, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, विश्वजीत यादव, शांतनु विक्रम सिंह, बब्बन सिंह, अतुल सिंह, संदीप शुक्ला, शिवशंकर, सतेंद्र, और अतुल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विजेताओं की सूची

  • पुरुष वर्ग
    • 200 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – आभूष ओझा, द्वितीय स्थान – सौरभ यादव, तृतीय स्थान – अनीत यादव
    • 1200 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – मो. कमर
  • महिला वर्ग
    • 200 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – मनीषा सिंह, द्वितीय स्थान – सलामुन

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीपीआरओ लालजी दुबे ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *