ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत में “ब्लॉक आपेक द्वार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी:
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। विकासखंड मुजेहना की ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत में मंगलवार को “ब्लॉक आपेक द्वार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और उनका लाभ दिलाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय कुमार मिश्र ने की, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र तिवारी नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) रामप्रकाश तिवारी ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण और सिंचाई सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रीकरण, फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) रमेश कुमार ने ग्रामीणों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता, ऋण प्रक्रिया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रमात्मा दीन ने ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों, पंचायत निधि से होने वाले निर्माण कार्य और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल सुविधाओं की जानकारी साझा की।
एपीओ (मनरेगा) अमित राव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी कार्यों, जॉब कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता के उपायों के बारे में बताया। सीडीपीओ के प्रतिनिधि सुपरवाइजर ने महिला एवं बाल विकास योजनाओं, जैसे आंगनबाड़ी सेवाओं, कुपोषण निवारण कार्यक्रम और मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और उनसे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में सवाल-जवाब किए। हालांकि, कार्यक्रम में किसी भी ग्रामीण ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिससे अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय शर्मा, देवनाथ पांडेय, मुसई यादव, वासुदेव पांडेय, पंचम, राम भवन शर्मा, रूकमर्माण देवी, सुरेश कुमार और राम यज्ञ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने कहा कि “ब्लॉक आपेक द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है, ताकि वे सरकारी लाभों का पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त कर उनके प्रति जागरूक रहें और पात्रता अनुसार लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम का समापन अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच संवाद के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं और अधिकारियों ने उनके सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम को ग्रामीणों ने उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें योजनाओं की जानकारी सहज रूप में प्राप्त हुई, जिससे वे अपने अधिकारों और लाभों के प्रति अधिक जागरूक हुए हैं।



