Barabankinews:बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम नरेनी पुरवा तथा ग्राम पंचायत भेसुरिया पोस्ट सिहामऊ में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से दो किसानों की मृत्यु हो गई है और फसलों का भारी नुकसान हुआ है।
नारेनी पुरवा में मृतक रामदीन कोरी,और भेसूरिया में अयोध्या प्रसाद रावत की मृत्यु हुई है। इस दुखद प्राकृतिक घटना पर मृतक किसान के परिवार जनों से उनके गांव पहुंच कर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी मिले।और परिवार जनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम और पूरी समाजवादी पार्टी इस दुखद घड़ी में आपके साथ है और आपकी हर संभव सहायता करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी जिले के सभी अधिकारियों से बात हो गई है और जो भी आर्थिक मदद हो सकती है वह की जाएगी।इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी ने सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा राशि 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराई जाए।अन्यथा समाजवादी पार्टी किसानों के हितों के लिए बड़ा संघर्ष करेगी। सपा सरकार में घटना के 6 घंटे के भीतर मृतक आश्रित को लगभग नौ लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करती थी।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,जय सिंह यादव, इंतखाब आलम नोमानी,राजन सिंह,विनोद यादव,प्रधान राकेश वर्मा,जैसी राम यादव,वासिफ एडवोकेट,प्रताप यादव, डॉ कलीम, वी पी सिंह,मो दरगाही, बेद सिंह,अमित सिंह,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।



