चायपत्ती में रंग और सड़ी पत्तियों के मिलावट के संदेह पर छापेमारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई
कई जगह हुई ताबड़तोड़ छापेमारी
विभाग के आधा दर्जन अफसर रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाने वाला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गुरुवार को चायपत्ती में मिलावट के खिलाफ उतरा। विभागीय अफसरों की फौज ने चाय पत्ती के थोक कारोबारियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की, मिलावट की आशंका पर पांच नमूने टीम ने भरे हैं जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य- 2 अजीत मिश्रा के निर्देशन में तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मालवीय नगर, नाथ नगर बडगाँव गोण्डा से खाद्य जांच टीम द्वारा खाद्य पदार्थ चाय में मिलावट होने के संदेह के आधार पर पांच नमूनें जांच के लिए भरकर प्रयोगशाला भेजे गये। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगुल किशोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड 2 अजीत मिश्रा ने बताया कि कुछ जिलों में मिलावट के मामले सामने आए थे जिसके आधार पर विभागीय टीम ने संदेह के आधार पर छापेमारी की है। जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं, अभी किसी भी तरह की मिलावट की पुष्टि नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट में यदि नमूने फेल मिलेंगे तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चाय पत्ती में अखाद्य रंगो के मिलावट और फिर सड़ी पत्तियों के मिलावट की आशंका रहती है, सड़ी हुईं पत्तियां चाय पत्ती के अलावा किसी दूसरे पौधे या खर पतवार की होने की आशंका रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *