शादी में शामिल होने निकला युवक, झाड़ियों में मिला शव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

– इटियाथोक, गोंडा
शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले बाइक मिस्त्री मोहम्मद शकील (27) का शव चार दिन बाद शनिवार को मकदूमपुरवा के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिसमें चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, दोनों आंखें और बायां कान गायब था। शव के पास ही उनकी बाइक भी पड़ी मिली। मृतक की पत्नी खुशनुमा ने इसे हत्या बताया है।

घटना की जानकारी मिलते ही इटियाथोक पुलिस, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। जिले के बिरमापुर गांव निवासी मोहम्मद शकील, जो इटियाथोक बाजार में बाइक मिस्त्री का काम करते थे, 15 जनवरी की शाम घर से एक शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। पत्नी खुशनुमा के अनुसार, शकील दुकान बंद करके घर आए और शादी में जाने की बात कहकर बाइक से निकल गए। रात में जब उनका फोन स्विच ऑफ मिला, तो परिवारवालों की चिंता बढ़ गई। गुरुवार को खुशनुमा ने इटियाथोक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने शकील की तलाश शुरू की। निवार सुबह मकदूमपुरवा के पेंडार नाले के पास झाड़ियों में एक शव देखकर बकरी चराने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मोहम्मद शकील के रूप में की। शव से कुछ दूरी पर उनकी बाइक पड़ी मिली, लेकिन बाइक की चाबी और मोबाइल नहीं मिला। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। मृतक की पत्नी ने शकील की हत्या का आरोप वान बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां आसिया खातून और पत्नी खुशनुमा का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन साल की बेटी अनम और दस महीने का बेटा अरहम भी अपने परिजनों को रोते देखकर सहम गए। पूरे गांव में शकील की मौत से शोक का माहौल है।पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *