बिजली बिल कम जमा होने पर बिफरे मुख्य अभियंता
बिल अदायगी समीक्षा में मंडल के सात विद्युत वितरण खंड मिले फिसड्डी
अभियंताओं को वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश
उपभोक्ताओं से बिल अदा करने की चीफ इंजीनियर दीपक अग्रवाल ने की अपील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
मुख्य अभियन्ता दीपक अग्रवाल ने डिस्कॉम स्तर पर समीक्षा की जिसमें विद्युत बिल भुगतान वाले न्यूनतम 1 वितरण खण्डों में 07 इसी क्षेत्र के पाये गये जो क्रमशः तुलसीपुर, गोण्डा द्वितीय (नवाबगंज), गोण्डा तृतीय (करनैलगंज), श्रावस्ती, कैसरगंज, मनकापुर तथा नानपारा हैं। विद्युत वितरण खण्ड तुलसीपुर व 201539 बिलेबल उपभोक्ताओं में मात्र 5141, गोण्डा द्वितीय (नवाबगंज) के 144000 बिलेबल उपभोक्ताओं – मात्र 4092 तथा विद्युत वितरण खण्ड तृतीय (करनैलगंज) के 118597 बिलेबल उपभोक्ताओं में मात्र 343- उपभोक्ताओं द्वारा ही विद्युत बिल का भुगतान किया गया है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधीक्ष अभियन्ताओं/अधिशासी अभियन्ताओं को राजस्व वसूली में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जन-मानस से भी बकाया राजस्व जमा करने की अपील की गयी। समस्त अधीक्षण अभियन्ताओं को राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम को और गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी प्रवर्तन दल, जनपद-गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती को विद्युत चोरी रोकने हेतु वृहद स्तर से जांच करने के निर्देश के साथ-साथ इससे भी अवगत कराया गया कि उपभोक्ताओं क किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
इसी क्रम में निजी नलकूप उपभोक्ताओं हेतु मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना की समीक्षा में पाया गय कि इस क्षेत्रान्तर्गत कुल 7254 निजी नलकूप संयोजन धारकों में अद्यतन मात्र 656 उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल का भुगतान किया है। यदि शेष उपभोक्ता इस माह के अंत दिनांक 30.06.2024 की सायं तक अपने 31.03.2023 तक के मूल विद्युत बकाया बिल (अधिभार रहित) का भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। जिन किसान भाईयों द्वारा विद्युत बिल का भुगतान किया ज चुका है उनसे इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील भी की गयी।



