प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने चुनाव की तैयारियों का मीडिया कर्मियों को दिया ब्यौरा
Gonda News ::
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद, शनिवार शाम 5 बजे डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान सीडीओ एम अरुंमोली भी मौजूद रहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने कहा
आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
जिले मे 25 लाख से अधिक वोटर हैं जो गोंडा और कैसरगंज संसदीय सीट के लिए मतदान करेंगे। समान्य लोकसभा चुनाव की घोषणा ec ने कर दी है।
पांचवे चरण मे चुनाव होगा। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। वोट 20 मई को है मतगणना 4 जून को होगी। समीप के जिले से भी गोंडा और कैसरगंज के चुनाव होंगे।
गाइडलाइन जारी की गई है। सभी के लिए आचार संहिता का अनुपालन जारी किया जाएगा। सभी अधिकृत और नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। किसी भी प्रकार के करप्शन को कुचल दिया जाएगा।
चुनाव के नियमों का ज्ञान सभी को रहे। इसके लिए विस्तार से जानकारी सभी को रहे। डीएम नेहा शर्मा ने मीडिया कर्मियों से कहा कि निर्वाचन की घोषणा के बाद से प्रशासन सभी के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन की टीम किसी को भी बेज़ा हेट स्पीच करने की अनुमती नहीं दी जाएगी। ऐसी किसी भी टीका टिप्पणी पर प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता के अनुपालन के लिए यातायात नियंत्रण भी किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार वाहनों के काफिले के साथ नहीं चलेगा, जुलूस आदि बिना किसी अनुमती के नहीं निकाली जाएगी।
शराब बिक्री, वितरण आदि पर कड़ी निगरानी प्रशासन की टीम करेगी। एक उम्मीदवार 95 लाख रुपये अधिकतम खर्च कर पाएगा।
प्रचार वाले होर्डिंग और पोस्टर हटाए जायेगे। आज से सभी उम्मीदवारों को एक तरह की जमीन चुनाव लड़ने के लिए मिलेगी।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा सम्वेदनशील बूथों पर पुलिस ने अपना होम वर्क पूरा कर लिया है। पुलिस शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए मुस्तैद है। पुलिस ने अपराधियों और चिन्हित उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है, ऐसे लोग लगातार पाबंद किए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि आचार संहिता के दौरान आयोग ने इस बार ने कुछ राहत दिया है। इस बार कैश ले जाने वाले को पक्के कारण की जांच करके कमेटी कैश को छोड़ सकेगी। इसकी लिमिट तय की गई है।
चुनाव कराने मे इस बार 14 हजार कार्मिक लगेंगे। सीडीओ को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई है।



