जूडो के खिलाडियों को किया गया सम्मानित
संभाग स्तरीय जूडो खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर, गोण्डा में संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन तक किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदे”। एवं उत्तराखण्ड के 12 जवाहर नवोदय विद्यालय से आये 156 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह तथा विद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमेधा पाण्डेय द्वारा किया गया। खेलकूद में खिलाड़ियों ने जो”। तथा उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं उप प्राचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता जिससे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने वालों में प्रतिभा पाण्डेय, बीके तिवारी, आशुतोष कुमार, चमन एवं शीलकराम तकनीकी सहायक तथा उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।



