जवाहर नवोदय विद्यालय, मनकापुर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
**गोण्डा : जवाहर नवोदय विद्यालय, मनकापुर, गोण्डा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु **जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025** के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह महत्वपूर्ण परीक्षा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
आवेदन प्रक्रिया **16 जुलाई 2024** से प्रारंभ हो चुकी है और इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट **www.navodaya.gov.in** पर जाकर **16 सितंबर 2024** तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वर्ष आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे; आफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन परीक्षा का आयोजन **18 जनवरी 2025** को किया जाएगा, जिसमें गोण्डा जिले के केवल कक्षा 5वीं के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकते हैं।
प्राचार्य डॉ सुमेधा पांडे ने कहा, “जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्देश्य मेधावी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करना है। इस वर्ष भी हम प्रतिभावान छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। मैं सभी योग्य छात्रों से आग्रह करती हूँ कि वे समय पर अपना आवेदन करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि **16 सितंबर 2024** है और इसे बढ़ाए जाने की कोई संभावना नहीं है।”
डॉ पांडे ने आगे कहा कि यह परीक्षा छात्रों के भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठाएं।
**महत्वपूर्ण तिथि**:
– आवेदन की अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2024
– चयन परीक्षा की तिथि: 18 जनवरी 2025
इस अवसर को गंवाए बिना, सभी योग्य छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।



