शिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का 10 सूत्रीय मांग पत्र, बीएसए ने दिया आश्वासन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा जनपद गोंडा का एक प्रतिनिधिमंडल जनपदीय अध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से मिला। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षक हित में रखी गई इन मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई।

संघ ने प्रमुख रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पूर्णकालिक प्रधानाध्यापकों की भांति वेतन भुगतान, चयन वेतनमान की स्वीकृति, नियमित वेतन बाधित न किए जाने, स्पष्टीकरण के निस्तारण में पारदर्शिता, प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृति, जीपीएफ लेखा पासबुक उपलब्ध कराने, माह की पहली तारीख को समय से वेतन भुगतान, सभी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने, मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को पुनः अनपेयर करने तथा स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों को कार्यमुक्त करने जैसी समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग उठाई।

संघ ने यह भी कहा कि जिले में चयन एवं प्रोन्नति वेतनमान की प्रक्रिया वर्षों से ठप है, जिससे पात्र शिक्षकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही जीपीएफ पासबुक अद्यतन न होने से शिक्षकों में विभाग के प्रति अविश्वास और रोष है। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री विजय नारायन पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संगठन मंत्री अफसर हसन, मनमोहन श्रीवास्तव, जगत नारायन, इरशाद खान, शिव प्रकाश पाण्डेय, शैलेन्द्र वर्मा, तेज बहादुर सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *