संभव अभियान व पोषण माह की तैयारियों को लेकर बैठक, योजनाओं की रैंकिंग सुधारने पर दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चल रहे संभव अभियान की प्रगति का आकलन किया और आगामी माह आयोजित होने वाले पोषण अभियान की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, महेंद्र कुमार, रमा सिंह, नंदिनी घोष, वंदना, नीतू रावत समेत मुख्य सेविका तृप्ति पांडे, दीपाली सिंह, इंद्रावती वर्मा, मिताली सिंह, मीना उपाध्याय के अलावा पोषण अभियान के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर राजकुमार, सरोज तिवारी, इमरान अली, रियाज, अतुल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि बाल विकास विभाग में संचालित योजनाओं के संचालन में प्रदेश के अन्य जिलों के बीच रैंकिंग में सुधार लाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी समन्वय के साथ योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर खोलने, लाभार्थियों तक सेवाओं की सुचारू पहुंच सुनिश्चित करने और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया।
इसके अलावा मर्जर के कारण बंद पड़े स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों की शिफ्टिंग, केंद्रों की मरम्मत, संसाधनों की उपलब्धता और फील्ड स्तर पर निगरानी को और सशक्त बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ठोस कार्ययोजना पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि संभव अभियान का उद्देश्य आंगनबाड़ी सेवाओं में गुणवत्ता सुधारना, बच्चों व माताओं के पोषण स्तर में वृद्धि करना और सेवा वितरण तंत्र को सुदृढ़ बनाना है। वहीं पोषण अभियान का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों में कुपोषण की रोकथाम करना, संतुलित आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समुदाय को पोषण-संवेदनशील व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन से न केवल जिले की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सुधार होगा, बल्कि जनस्वास्थ्य और बाल विकास के क्षेत्र में ठोस बदलाव भी आएगा।



