**जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक: बच्चों में शत-प्रतिशत पोषकता लक्ष्य प्राप्ति पर जोर**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषकता का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना था।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शासन की योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर बल दिया और सभी अधिकारियों को कुपोषण को जागरुकता के जरिए जड़ से खत्म करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने और जनसाधारण को उनके प्रति जागरुक करने से ही कुपोषण पर विजय पाई जा सकती है।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए अभिभावकों की जागरुकता अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक अपने बच्चों के पोषण पर ध्यान देंगे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएंगे, तो कुपोषण को पूरी तरह से मिटाया जा सकता है।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण चन्द्रशेखर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, अभिषेक दुबे, नंदिनी घोष, रमा सिंह, वंदना, नीतू रावत, डीसी राजकुमार आदि उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों में पोषकता बढ़ाने के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।



