जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न: सीडीओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की शत-प्रतिशत फीडिंग के दिए निर्देश
जिला पोषण समिति की बैठक में की योजनाओं की गहन समीक्षा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 25 सितंबर 2024 – मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अंकिता जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और जिला पोषण समिति की बैठकें की। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बिंदुवार जानकारी ली।
सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। सीएचसी पर सफाई व्यवस्था और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, आशा इन्सेंटिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी-आईपीडी सेवाओं और सीएचसी-पीएचसी बेड ऑक्यूपेंसी सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण, अंधता नियंत्रण एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। पोषकता को लेकर बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा सीडीओ ने की।
सीडीओ ने सभी अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर निवास करें और संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण को प्राथमिकता दें। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती कराने और ई-कवच पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश दिए गए।बै
ठक में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, महिला एवं जिला अस्पताल के सीएमएस, डीपीएम अमरनाथ, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के अधिकारी, सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, नंदिनी घोष, वंदना, साधना साहू, इंद्रावती, अंकिता श्रीवास्तव, उर्मिला चौधरी, मिताली सिंह, पूनम त्रिपाठी, डीसी राजकुमार, इमरान अली, लालमन, समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



