“स्वच्छता ही सेवा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित, छात्राओं ने दिखाया उत्साह
गोंडा, 25 सितम्बर 2025।
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज, गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी वाक्शक्ति और विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में पूर्णिमा शुक्ला ने प्रथम स्थान, खुशी जायसवाल ने द्वितीय स्थान और वैष्णवी पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अमिता श्रीवास्तव और डॉ. डी. कुमार शामिल रहे।
कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
पूरे आयोजन का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।



