सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
छात्राओं को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए, पुलिस अधीक्षक ने दिए उपयोगी सुझाव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में शनिवार को पुलिस के साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य वक्ता एसपी विनीत जायसवाल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग जैसे साइबर अपराधों से कैसे सतर्क रहना चाहिए। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, वुमेन्स हेल्पलाइन नंबर 1090 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सवाल भी पूछे। छात्रा गोल्डी मिश्रा ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के उपयोग पर सवाल किया, जबकि प्रतिभा ने डिजिटल अरेस्ट और उन्नति ने वुमेन्स हेल्पलाइन नंबर 1090 को लेकर जिज्ञासा व्यक्त की। एसपी जायसवाल ने छात्राओं के सवालों के संतोषजनक जवाब दिए।
पुलिस टीम ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वॉड का फीडबैक फॉर्म भी वितरित किया और उनके अनुभव व सुझाव प्राप्त किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम छाबड़ा ने किया, जबकि समापन अवसर पर डॉ. हरप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत, रंजना बंधु, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. आशू त्रिपाठी, डॉ. रश्मि द्विवेदी सहित कॉलेज परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।



