प्रभु झूलेलाल महोत्सव में जतिन उदासी ने बांधा समां, अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
रॉयल मैरिज हॉल में चल रहे श्री झूलेलाल महोत्सव में रविवार की शाम भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रही। “एक शाम जतिन उदासी के नाम” शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु झूलेलाल की आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निदेशक अभिषेक कुमार (अखिल) का सिंधी समाज के मुखिया जयरामदास लधवानी एवं मथुरादास लधानी ने शाल पहनाकर स्वागत किया। वहीं राजकुमार ठक्कूर एवं कैलाश रायतानी ने उन्हें मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। अकादमी के रवि यादव को समाजसेवी दिनेश ठक्कूर ने सम्मानित किया।

सिख समाज के प्रधान सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा एवं सरदार अजीत सिंह सलूजा का स्वागत यूथ ग्रुप के मयूर रायतानी और पंकज लधवानी ने पाखड़ पहनाकर किया। बलरामपुर, बहराइच और सीतापुर से आए अतिथियों का स्वागत झूलेलाल धर्मार्थ समिति एवं जय माता दी ग्रुप के पदाधिकारियों ने किया।

कार्यक्रम में पधारे पत्रकारों को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का स्वागत जगदीश रायतानी और मेला कमेटी अध्यक्ष मुकेश धनकानी ने मोमेंटो भेंट कर किया। इसी दौरान एसपी ने अंडर-16 विजय ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हर्ष रायचंदानी को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया।

पंजाब एंड सिंध बैंक के ब्रांच मैनेजर अंकित त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों ने किया। इसी अवसर पर बैंक प्रबंधक ने झूलेलाल सिंधी धर्मशाला को आरओ वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य, महामंत्री शिवकुमार सोनी समेत कई गणमान्य अतिथियों का भी पाखड़ पहनाकर स्वागत किया गया।

इसके बाद मंच पर मुंबई से आए गायक जतिन उदासी ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनके गीतों पर महिलाएं, पुरुष और युवा झूम उठे। मंच के पास आकर दर्शकों ने “आयो लाल झूलेलाल” के नारे लगाते हुए देर रात तक नृत्य किया।

अंत में मेला कमेटी अध्यक्ष मुकेश धनकानी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सिंधी अकादमी के निदेशक अभिषेक कुमार (अखिल) व रवि यादव का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *